Announcements:
    comming soon !

Media Coverage

चरक पखवाड़ा समापन पर विजेता का सम्मान

शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित चरक पखवाड़े का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. ऋतुराज शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद आहार विहार एवं सामान्य मौसमी बीमारियों से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में सपना यादव टीम प्रथम विशाल टीम दूसरे एवं योगिता की टीम को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने बताया कि डा. अमित चौधरी, डा. उषा सैनी, डा. संजय, डा. मंजू,डा. मीनू यादव, डा. मनीष शर्मा, डा. मोनू, डा. नीलम,डा. अंकिता एवं चेतन कुमार गौड़ एवं आशुतोष ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि पखवाडे में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को अतिथि ने सम्मानित किया।